ETV Bharat / state

कवर्धा: नदी किनारे मिला लापता मासूम का शव, डूबने से हुई मौत

हाफ नदी के पेंड्री कला के पास मिला कई घंटों से लापता मासूम का शव मिला है. जानकारी के मुताबिक नदी में डूबने से मासूम की मौत हुई है.

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 7:58 PM IST

Dead body found IN HALF RIVER IN PANDARIYA
डूबने से हुई मौत

पंडरिया: हथमुडी गांव से लापता दो साल के मासूम की लाश हाफ नदी के किनारे मिली है. जानकारी के मुताबिक मासूम 30 घंटों से लापता था, जिसे ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही थी, जिसके 30 घंटे बाद मासूम का शव बरामद हो सका. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डूबने से हुई मौत

हाफ नदी के किनारे हथमुडी और अखरा के पास डेम बनाया गया है, जिसमें डूबने से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार सुबह नदी के किनारे बसे निसाद परिवार के दो साल का मासूम संजू अचानक लापता हो गया था. परिवार ने इसकी जानकारी कुंडा थाने में दी. वहीं ग्रामीण और परिवार लोगों ने शक के आधार पर नदी के किनारे खोजबीन शुरू की. साथ ही रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया. डेम का गेट खोलकर पानी का दबाव कम किया गया, दो किलोमीटर की दूरी पर 30 घंटे के बाद मासूम की लाश बरामद हुई.

Dead body found IN HALF RIVER IN PANDARIYA
डूबने से मौत

पढ़ें : मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में है नाराजगी

बाढ़ ने तबाह किया घर

परिजनों ने बताया कि जब से डेम बना है, लगातार घटनाएं हो रही हैं. डेम के दोनों तरफ पचरी और रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य नहीं हुआ है. इस कारण कई लोगों की मौत पानी में डूबने से हो चुकी है. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण घर भी टूट चुका है, जिसका मुआवजा अभी तक परिवार को नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पंडरिया: हथमुडी गांव से लापता दो साल के मासूम की लाश हाफ नदी के किनारे मिली है. जानकारी के मुताबिक मासूम 30 घंटों से लापता था, जिसे ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही थी, जिसके 30 घंटे बाद मासूम का शव बरामद हो सका. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डूबने से हुई मौत

हाफ नदी के किनारे हथमुडी और अखरा के पास डेम बनाया गया है, जिसमें डूबने से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार सुबह नदी के किनारे बसे निसाद परिवार के दो साल का मासूम संजू अचानक लापता हो गया था. परिवार ने इसकी जानकारी कुंडा थाने में दी. वहीं ग्रामीण और परिवार लोगों ने शक के आधार पर नदी के किनारे खोजबीन शुरू की. साथ ही रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया. डेम का गेट खोलकर पानी का दबाव कम किया गया, दो किलोमीटर की दूरी पर 30 घंटे के बाद मासूम की लाश बरामद हुई.

Dead body found IN HALF RIVER IN PANDARIYA
डूबने से मौत

पढ़ें : मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में है नाराजगी

बाढ़ ने तबाह किया घर

परिजनों ने बताया कि जब से डेम बना है, लगातार घटनाएं हो रही हैं. डेम के दोनों तरफ पचरी और रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य नहीं हुआ है. इस कारण कई लोगों की मौत पानी में डूबने से हो चुकी है. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण घर भी टूट चुका है, जिसका मुआवजा अभी तक परिवार को नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.