ETV Bharat / state

कवर्धा: प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, पेड़ पर लटके मिले शव - पुलिस

कवर्धा में युवक-युवती की लाश जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 11:51 AM IST

कवर्धा: युवक-युवती की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम था, पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

मामला कुई कुकदूर की ग्राम पंचायत बदना के घोंघाखुर्द गांव का बताया जा रहा है. जंगल में लकड़ी काटने गए लोगों ने पेड़ पर युवती-युवती की लाश को लटकते देखा.मृतक युवक-युवती एक ही समुदाय से होने के साथ-साथ एक ही गांव के रहने वाले थे.

शादीशुदा था युवक

बता दें कि युवक शादीशुदा था, जबकी लड़की की शादी नहीं हुई थी. दोनों रात से ही अपने घर से गायब थे और सुबह दोनों की लाश पेड़ पर लटकी मिली.

कोटवार ने दी पुलिस को सूचना

जानकारी लगने के बाद कोटवार ने सबसे पहले थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कवर्धा: युवक-युवती की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम था, पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

मामला कुई कुकदूर की ग्राम पंचायत बदना के घोंघाखुर्द गांव का बताया जा रहा है. जंगल में लकड़ी काटने गए लोगों ने पेड़ पर युवती-युवती की लाश को लटकते देखा.मृतक युवक-युवती एक ही समुदाय से होने के साथ-साथ एक ही गांव के रहने वाले थे.

शादीशुदा था युवक

बता दें कि युवक शादीशुदा था, जबकी लड़की की शादी नहीं हुई थी. दोनों रात से ही अपने घर से गायब थे और सुबह दोनों की लाश पेड़ पर लटकी मिली.

कोटवार ने दी पुलिस को सूचना

जानकारी लगने के बाद कोटवार ने सबसे पहले थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:
प्रेमी जोड़ें ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या । जंगल मे पेड़ पर लटकते मिला दोनों के एक साथ शव । कारण अज्ञात,जांच में जुटी पुलिस । दोनों बैगा समुदाय और एक ही गांव के निवासी । प्रेमी युवक पहले से है शादीशुदा । कुकदूर थाना क्षेत्र के घोघराखुर्द गांव का मामला ।Body:
एंकर- पुरा मामला कुई कुकदूर थाना अंतर्गत का है, ग्राम पंचायत बदना के असरित ग्राम घोंघाखूर्द का है जहा सुब्ह लकडी के लिए जंगल मे गये लोगों ने पेड पर लटकते यूवक यूवती को देखा तो गाँव के कोटवार को इस घटना की सूचना दी की जंगल मे पेड पर प्रेमी जोडें की शव एक ही रस्सी से लटकते मिली दोनों बैगा समुदाय केक्षएक ही गाँव के रहने वाले थे। यूवक धुनी बैगा उम्र 20 साल व गाँव की ही लडकी बताया जा रहा है दोनो के बीच प्रेम संबंध था , वही लडकी की शादी पहले से हो चुकी थी जिसका एक बच्चा भी था , वहीं लडकी अविवाहित थी रात से ही दोनों अपने अपने घर से गायब दे उसके बाद सुब्ह दोनो की शव जंगल मे पेड पर लटकते हुई मिली।
Conclusion:पुरे मामले मे पुलिस ने बताया की सुब्ह गाँव के कुटवार ने थाना मे आकर सूचना दिया की गाँव के लडका व लडकी जंगल मे एक ही रस्सी से पेड पर फासी लगा लिए है, हमे सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए भेजा गया है पुछताछ के बात घटना का कारण किलियर हो पाऐगा।
Last Updated : Jul 11, 2019, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.