कवर्धाः जिले में कोरना वायरस से बचाव के लिए कोरोना का टीका लगया जा रहा है. कोरोना के टीके को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वैक्सीन सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा के बीच लगाया जा रहा टीका
वैक्सीन सेंटर मे सिर्फ 5 स्वास्थ्य कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए अन्य व्यक्तियों को सेंटर के अंदर दाखिल होने नहीं दिया जा रहा है. जिनको टीका लगया जा रहा है उनके आराम के लिए ऑब्जर्वेशन रुम बनाया गया है. जहां टीका लगने के बाद 30 मिनट तक आराम करने के लिए कहा जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
'कोरोना का टीका, सामान्य टीका'
कवर्धा जिला अस्पताल में कोरना का पहला टीका डॉक्टर केशव धुर्वे सर्विलांस अधिकारी को लगया गया है. टीका लगवाने के बाद डॉक्टर केशव धुर्वे ने बताया की कोरोना टीका सामान्य है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी शैलेंद्र कुमार मंडल ने बताया की जिले मे तीन वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक सेंटर मे 100 लोगों को और पूरे जिले में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.