कवर्धा : मोहन मरकाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मरकाम ने जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली.
पीसीसी चीफ के दौरे के दौरान गुटबाजी देखने को मिली और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए.
आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
विवाद से नाराज मोहन मरकाम ने मंच से ही सबको डांट लगाई और शांत करवाया. उन्होंने कहा कि, 'जो लोग यहां बैठक में विवाद कर रहे हैं वो भाजपा के पैसे देकर भेजे गए लोग हैं, जो पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वो शांत हो जाएं और ऐसे लोगों की पहचान कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. वहीं आने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को भी कहा.
मोहन मरकाम ने मीडिया से की बातचीत
मोहन मरकाम ने कहा कि, 'प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कवर्धा में आया हूं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. कुछ कार्यकर्ता नाराज भी दिखे, लेकिन हम उन्हें मना लेंगे और उनकी समस्या को बात कर हल कर दिया जाएगा'.
370 के मुद्दे पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अनुच्छेद 370 पर मरकाम ने कहा कि, 'आजादी के बाद से अगर कश्मीर भारत का अंग है तो कांग्रेस पार्टी के कारण है. भाजपा वाहवाही लूट रही है. मोदी और अमित शाह केवल जम्मू और कश्मीर की ही बात करते है. जबकि नागालैंड में भी अलग झंडा है. वहां की बात क्यों नहीं करते हैं'.