कवर्धा: कवर्धा में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चुनवा खान को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. चुनवा खान पर आरोप है कि, वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. जिसके कारण उन्हें निष्कासित किया गया.
पूरे शहर में चर्चा: कांग्रेस से 6 साल के लिए चुनवा खान को हटाए जाने की चर्चा पूरे शहर में है. जिलाअध्यक्ष ने लेटर पैड पर कार्रवाई के कारण को स्पष्ट कर दिया है. चुनवा खान पर आरोप है कि, वो पार्टी विरोधी बातें करते थे. जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी. यही कारण है कि, पहले भी चुनवा खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है."
चुनाव के कारण एक्शन मोड में कांग्रेस: कवर्धा जिला कांग्रेस, आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में है. पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. काम न करने वाले कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में नजर आने वाले कार्यकर्ता को नोटिस दिया जा रहा है. वहीं, आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को निष्कासन की कारवाई की गई है. इससे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: Korba Liquor Dealer: शराब कारोबारी अमोलक भाटिया सहित 8 पर एफआईआर, किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग का है चार्ज
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने क्या कहा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने बताया कि, "कांग्रेस लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सतर्क है. कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से लगातार मीटिंग की जा रही है. इससे पहले नगर पंचायत पांडातराई के 6 पार्षदों को निष्कासित किया गया. उसके बाद दो अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया. पिछले 6 माह में कुल 9 लोगों पर कार्रवाई की गई. तीन लोगों को अभी कारण बताओ नोटिस दिया गया है."