ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड, जमने लगी ओस की बूंदें - ठंड का असर

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. कवर्धा जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

snow in the leaves
पत्तों में जमी बर्फ
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 3:30 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है. जिले में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में वृद्धि हुई है. सर्द हवाओं के साथ पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. सुबह-सुबह ओस की बूंदे घास और पेड़-पौधों की पत्तियों पर जमने लगी है.

snow in the leaves
पत्तों में जमी बर्फ

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ठंड में कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर इसमें जबदस्त इजाफा हुआ है. जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड के कारण वनांचल क्षेत्रों और घाटी में बर्फ की पतली चादर बिछने लगी है. ठंड में आचानक हुई बढ़ोतरी ने एक बार फिर लोगों को अलाव का सहरा लेने के लिए मजबूर कर दिया है. सुबह और शाम को लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

Fog in Kawardha
कवर्धा में छाया घना कोहरा

पढ़ें: कड़ाके की ठंड: जशपुर में 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

अंबिकापुर में 7°C पहुंचा पारा

जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड पूरी तरह खत्म हो गई थी. पिछले कुछ दिनों से ठंड ने दोबारा दस्तक दी है. प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में जशपुर शहर सबसे ठंडा है. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रायपुर, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

Fog in Kawardha
सड़कों पर छाया कोहरा

पढ़ें: एक बार फिर सता सकती है ठंड, कई शहरों में तापमान में गिरावट

छत्तीसगढ़ में शहरों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर27°C11°C
बिलासपुर24°C9°C
दुर्ग26°C11°C
अंबिकापुर19°C7°C
कोरबा24°C9°C
बस्तर28°C16°C
रायगढ़26°C9°C
बलौदाबाजार26°C10°C
राजनांदगांव27°C11°C
जशपुर21°C6°C
धमतरी27°C11°C
महासमुंद26°C11°C

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है. जिले में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में वृद्धि हुई है. सर्द हवाओं के साथ पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. सुबह-सुबह ओस की बूंदे घास और पेड़-पौधों की पत्तियों पर जमने लगी है.

snow in the leaves
पत्तों में जमी बर्फ

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ठंड में कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर इसमें जबदस्त इजाफा हुआ है. जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड के कारण वनांचल क्षेत्रों और घाटी में बर्फ की पतली चादर बिछने लगी है. ठंड में आचानक हुई बढ़ोतरी ने एक बार फिर लोगों को अलाव का सहरा लेने के लिए मजबूर कर दिया है. सुबह और शाम को लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

Fog in Kawardha
कवर्धा में छाया घना कोहरा

पढ़ें: कड़ाके की ठंड: जशपुर में 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

अंबिकापुर में 7°C पहुंचा पारा

जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड पूरी तरह खत्म हो गई थी. पिछले कुछ दिनों से ठंड ने दोबारा दस्तक दी है. प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में जशपुर शहर सबसे ठंडा है. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रायपुर, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

Fog in Kawardha
सड़कों पर छाया कोहरा

पढ़ें: एक बार फिर सता सकती है ठंड, कई शहरों में तापमान में गिरावट

छत्तीसगढ़ में शहरों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर27°C11°C
बिलासपुर24°C9°C
दुर्ग26°C11°C
अंबिकापुर19°C7°C
कोरबा24°C9°C
बस्तर28°C16°C
रायगढ़26°C9°C
बलौदाबाजार26°C10°C
राजनांदगांव27°C11°C
जशपुर21°C6°C
धमतरी27°C11°C
महासमुंद26°C11°C
Last Updated : Jan 31, 2021, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.