कवर्धा: जिले में सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को गुड़ उद्योग का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने गुड़ के महत्व को बताया. गुरुवार को सीएम साय अपने मंत्रियों के साथ जिले के कुसुमघटा पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.
सीएम बनने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे साय: दरअसल, कवर्धा में गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे. जिले के बोड़ला ब्लॉक स्थित ग्राम कुसुमघटा में उन्होंने गुड़ उद्योग का शुभारंभ किया. इस दौरान किसान सम्मेलन और अभिनन्दन समारोह में सीएम शामिल हुए. किसान समारोह कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद थी. कवर्धा में सीएम का ये पदभार ग्रहण के बाद पहला दौरा था. यही कारण है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा.
कवर्धा में सबसे अधिक होती है गन्ने की खेती: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम को गुड़ से तौला. इसके बाद सीएम ने भगवान राम और भारत माता की तस्वीर पर फूल-माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दरअसल, कबीरधाम जिले में गन्ना कि फसल सबसे अधिक होती है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के बेहतरी के लिए गुड़ उद्योग का उद्घाटन किया.गुड़ उद्योग से अब स्थानीय किसानों को काफी लाभ मिलेगा.
कार्यकर्ताओं में दिखा खासा उत्साह: बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम बनने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे. इस दौरान यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं में सीएम के दौरे के दौरान खास उत्साह नजर आया.