कवर्धा: शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री छिरहा गांव में नवनिर्मित राजीव भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन का उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण की शुरुआत 'कका जिंदा हे' से की. मुख्यमंत्री ने कवर्धा में निर्मित राजीव भवन के लिए मोहम्मद अकबर को बधाई दिया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में दूसरा सबसे भव्य कांग्रेस भवन कवर्धा में बना है. इसके लिए मोहम्मद अकबर को उन्होंने बधाई दी. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कका को खा-खा बोलने की बात को छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान बताया है.
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर 15 साल तक प्रदेश में लूट खसोट मचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंद्रह सालों तक योजना के नाम पर चावल, धान, खदान, चप्पल और मोबाइल में धांधली करने का काम बीजेपी की रमन सरकार ने किया था.
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण: कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा के हाईटेक बस स्टैंड पहुंचे. मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री 10 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया. सीएम ने कलेक्टर कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का आनवरण किया. इसके साथ ही 24 अलग अलग विकास कार्यों के लिए 140 करोड़ 50 लाख रुपए का भूमिपूजन भी किया. जिसमें कृषि क्षेत्र में जिले में सिंचाई क्षमता को बढ़ाने के लिए पंडरिया ब्लॉक के क्रांति जलाशय के निस्तारण और घटोला जलाशय का भूमिपूजन किया. जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सीएम बघेल ने 140 करोड़ 50 लाख की सौगात दी. पौनी पसारी परिसर का लोकार्पण कर सीएम भूपेश चंद्रनाहू कुर्मी समाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम में कवर्धा विधायक और वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत जिलाभर के कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता शामिल हुए.