कवर्धा: जिला अस्पताल लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है. बुधवार को एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों ने सिविल सर्जन जॉय मुखर्जी पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामला कवर्धा के जिला हॉस्पिटल का है, जहां अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने जूनियर डॉक्टरों के साथ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि वे सुबह 10 बजे आपातकालीन ड्यूटी कर रहे रहे थे. इस दौरान अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जॉय मुखर्जी ने उन्हें बुलाया और अस्पताल के मेन गेट के पास लेकर गए. जहां उन्होंने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए धमकाया और मारने की नीयत से हाथ भी उठाया. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर और अन्य लोगों के सामने दुर्व्यवहार किया गया है.
पहले भी आ चुके हैं कई मामले
बता दें कि जिला हॉस्पिटल का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला आ चुका है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह से जूनियर महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला आया था. जिसके चलते हॉस्पिटल के सभी जूनियर डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. जिसकी शासन स्तर पर जांच चल रही है. वहीं एक बार फिर दुर्व्यवहार का नया मामला सामने आया है.
डॉक्टर मुखर्जी ने काटा फोन
वहीं मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर जॉय मुखर्जी से बात करने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया. हालांकि उन्होंने उसके बाद कॉल बैक किया, लेकिन मीडिया का नाम सुनते ही खुद को व्यस्त बताते हुए फोन काट दिया.