ETV Bharat / state

SECL के खिलाफ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का विरोध, कहा- हर चीज पर छत्तीसगढ़ियों का पहला हक

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SECL मानिकपुर के खिलाफ छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकालने के आक्रोश में विरोध प्रदर्शन किया.

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SECL मानिकपुर के खिलाफ छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकालने के आक्रोश में विरोध प्रदर्शन किया.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:06 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SECL मानिकपुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि उत्खनन करने वाली कंपनी ने बिना वजह स्थानीय छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकालकर दूसरे प्रदेश के ड्राइवरों को काम पर रख लिया है.

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SECL मानिकपुर के खिलाफ छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकालने के आक्रोश में विरोध प्रदर्शन किया.

'हर चीज पर सबसे पहला हक छत्तीसगढ़ियों का'
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप मिरी का कहना है कि 'निजी कंपनियां हमारे प्रदेश में आकर काम करती हैं और हमारे ही लोगों को काम से निकाल देती हैं या काम पर रखने से मना कर देती हैं. जबकि प्रदेश में हर चीज पर सबसे पहला हक छत्तीसगढ़ियों का है, उसके बाद किसी और का.'

ये भी पढ़ें: कर रहे शराबबंदी की बात, अब तक विपक्ष ने नहीं दिए नाम : लखमा

'ड्राइवरों को बिना वजह निकाला गया'
जिला अध्यक्ष का आरोप है कि, 'जितने लोगों को जिस वजह से निकाला गया है, वो सारे कारण बेतुके हैं.

करेंगे उग्र विरोध-प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि, 'अगर SECL निकाले गए छत्तीसगढ़िया ड्राइवरों को काम पर वापस नहीं रखती है, तो हम उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे. अगर ड्राइवरों को निकालना ही था, तो किसी गलती की वजह से निकालते और निकालने से पहले नोटिस देते, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया.' हालांकि SECL मानिकपुर के GM ने भी कहा कि, 'बिना नोटिस के निकाल देना गलत है.'

कोरबा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SECL मानिकपुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि उत्खनन करने वाली कंपनी ने बिना वजह स्थानीय छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकालकर दूसरे प्रदेश के ड्राइवरों को काम पर रख लिया है.

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SECL मानिकपुर के खिलाफ छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकालने के आक्रोश में विरोध प्रदर्शन किया.

'हर चीज पर सबसे पहला हक छत्तीसगढ़ियों का'
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप मिरी का कहना है कि 'निजी कंपनियां हमारे प्रदेश में आकर काम करती हैं और हमारे ही लोगों को काम से निकाल देती हैं या काम पर रखने से मना कर देती हैं. जबकि प्रदेश में हर चीज पर सबसे पहला हक छत्तीसगढ़ियों का है, उसके बाद किसी और का.'

ये भी पढ़ें: कर रहे शराबबंदी की बात, अब तक विपक्ष ने नहीं दिए नाम : लखमा

'ड्राइवरों को बिना वजह निकाला गया'
जिला अध्यक्ष का आरोप है कि, 'जितने लोगों को जिस वजह से निकाला गया है, वो सारे कारण बेतुके हैं.

करेंगे उग्र विरोध-प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि, 'अगर SECL निकाले गए छत्तीसगढ़िया ड्राइवरों को काम पर वापस नहीं रखती है, तो हम उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे. अगर ड्राइवरों को निकालना ही था, तो किसी गलती की वजह से निकालते और निकालने से पहले नोटिस देते, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया.' हालांकि SECL मानिकपुर के GM ने भी कहा कि, 'बिना नोटिस के निकाल देना गलत है.'

Intro:छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने एसईसीएल मानिकपुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि उत्खनन का कार्य करने वाली कम्पनी ने बिना वजह स्थानीय छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को काम से निकाल कर दूसरे प्रदेश के ड्राइवरों को काम पर रख लिया गया। इनका कहना है कि ड्राइवरों को बिना कोई नोटिस दिए निकाल दिया गया।


Body:छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का कहना है कि निजी कम्पनियां हमारे प्रदेश में आकर काम करती हैं और हमारे ही लोगों को काम से निकालती हैं। जिला अध्यक्ष दिलीप मिरी ने कहा कि प्रदेश में हर चीज़ पर सबसे पहला हक़ छत्तीसगढ़ियों का है इसके बाद किसी और का है। उन्होंने कहा कि अगर SECL और उसकी कम्पनी इन ड्राइवरों को काम और वापस नहीं लेती है तो उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। अगर उनको ड्राइवरों को निकालना था तो किसी वजह से निकालते और नोटिस देते, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। इनका यह भी आरोप है कि जितने लोगों को निकाला गया उसके कारण बेतुके हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी के ब्रेकडाउन होने और टायर पंक्चर होने पर काम से निकाल दिया गया।


Conclusion:हालांकि SECL मानिकपुर GM से मुलाकात के बाद निकाले गए लोगों को काम पर वापस रखा जाए और उन्हें काम दिया जाए। GM ने यह भी कहा कि बिना नोटिस दिए निकालना गलत है।

बाइट- दिलीप मिरी, जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.