कवर्धा: कवर्धा में बीजेपी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. यहां रमन सिंह के गृह ग्राम ठाठापुर के 15 बीजेपी कार्यकर्ता और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित लोहारा नगरपंचायत वार्ड 8 के भाजपा पार्षद लेखराम डड़सेना ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. एक दिन पहले ही कवर्धा में साहू समाज के तीन नेताओं ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में प्रवेश किया था. दूसरे दिन फिर कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. इससे क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा मजबूत हो रहा है.
एक दिन पहले साहू समाज के बीजेपी नेताओं ने किया था कांग्रेस ज्वाइन: सभी नेताओं ने कवर्धा विधायक मो. अकबर की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की. सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर विधायक ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराया.एक दिन पूर्व गुरुवार को साहू समाज जिलाअध्यक्ष शीतल साहू और उपाध्यक्ष कौशल साहू और महामंत्री बलीराम साहू टिकट ने मिलने से नाराज होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे. लगातार बीजेपी के दिग्गज नेताओं के कांग्रेस में प्रवेश से कवर्धा में सियासी उबाल भी देखने को मिल रहा है.
क्षेत्र में बीजेपी को हो रहा नुकसान: बीजेपी ने भी बीते दिन इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. बीजेपी ने कहा था कि पार्टी में आना-जाना तो लगा रहता है, लेकिन साहू समाज को पार्टी की ओर से काफी सम्मान मिला है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृह ग्राम ठाठापुर के 15 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश किया. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भी कांग्रेस में शामिल हुए. इससे भाजपा को क्षेत्र में लगातार नुकसान हो रहा है.
ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल: बता दें कि शुक्रवार को 15 से अधिक बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. इनमें भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लेखराम डड़सेना, भीखम वर्मा, अशोक वर्मा शामिल हैं. इनके अलावा संजय वर्मा, अनिल वर्मा, हरीश चंद धुर्वे, हेमंत धुर्वे, यशवंत मेरावी, सागर धुर्वे, दीनाराम धुर्वे, रामकुमार धुर्वे, धनीराम धुर्वे, जय किशन शर्मा, यशवंत वर्मा, नरेश यादव, धनश्याम जोशी भी शामिल हैं.