कवर्धा : नाबालिग से छेड़खानी करने वाले आरोपी ने एक परिवार का जीना मुहाल कर दिया है.आरोपी नाबालिग था इसलिए गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत मिल गई.गांव में वापस आने के बाद नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार को परेशान करना शुरु किया. आरोपी ने परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा है. जिसे मना करने पर आरोपी ने दबंगों की मदद से परिवार को गांव से ही बहिष्कृत करा दिया. वहीं गांव में परिवार की मदद करने वालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया.अब हालात ये हैं कि पीड़ित परिवार की मदद करने वालों को 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.
पुलिस से लगाई मदद की गुहार : परिवार को इस तरह से बहिष्कृत करने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पीड़ित परिवार की गांव में ही खेती किसानी है.ऐसे में गांव से बहिष्कृत होने के कारण उनके सामने जीवन यापन की समस्या आन खड़ी हुई है. परिवार ने अब इस मामले में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
''एक परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है. इस पर जल्द ही जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.'' हरीश राठौड़,एएसपी
क्या है मामला : साल 2022 में आरोपी नाबालिग ने परिवार की 6 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की थी.जिसकी शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेजा गया. जहां से छह महीने बाद आरोपी को जमानत मिल गई. पीड़ित परिवार की माने तो जमानत पर छूटने के बाद आरोपी एक बार फिर परिवार को परेशान करने लगा.आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.साथ ही गांव के दबंगों के साथ मिलने से परिवार को गांव से ही बहिष्कृत करवा दिया गया है. परिवार अब पुलिस से मांग कर रहा है कि आरोपी अब बालिग हो चुका है,इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. क्योंकि दबंगों ने परिवार से बात करने वालों पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया है.