कवर्धा: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर एक युवती की शादी से इंकार करने पर उसपर ब्लैकमेल करने का आरोप है.
बताते हैं, मामले की शुरुआत रॉन्ग नंबर से हुई थी. इसके बाद युवक और युवती में बातों का सिलसिला शुरू हुआ. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी बीच युवक ने अपनी प्रेमिका से सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. जिसे उसकी प्रेमिका ने ठुकरा दिया. शादी से इंकार प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी ही प्रेमिका को ब्लैकमेल करने का खेल रच दिया. इसमें उसके एक दोस्त ने भी भरपूर साथ दिया. आरोपी और उसके दोस्त ने युवती को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा.
फेक आईडी बनाने वाले दो युवकों की हुई पहचान
दोनों की हरकतों से परेशान युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. युवती की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से फेक आईडी बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की पहचान दिल परदेशी और कमल सिंह के के रूप में हुई है. इसमें एक युवती का प्रेमी है और दूसरा उसका दोस्त. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश की थी, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.