कवर्धा : मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एसिड अटैक की घटना सामने आई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना कबीरपारा इलाके की है, जहां बुधवार की रात मोहल्ले में लालू सोनी और मुकेश के बच्चे एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान खेलते-खेलते दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और बात घर तक पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी लालू सोनी अपने घर से एसिड लेकर आया और दूसरे बच्चे के पिता मुकेश के चेहरे पर फेंक दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसिड गिरने से युवक बुरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद परिजनों ने मोहल्लेवासियों की मदद से तत्काल झुलसे मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी लालू सोनी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल की हालत को देखते हुए उसे राजनांदगांव रेफर किया गया है.
पढ़ें: रायपुर : मामूली विवाद में युवक की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि, घटना बुधवार देर रात की है. जहां आरोपी लालू सोनी ने बच्चों की लड़ाई को लेकर दूसरे बच्चे के पिता मुकेश के ऊपर एसिड फेंक दिया, जिससे वो झुलस गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल जिला अस्पताल पहुंची और घायल के बयान पर आरोपी लालू सोनी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एसिड अटैक का केस दर्ज कर लिया है.
मामूली विवाद में युवक की हत्या
बता दें कि, 14 जुलाई को रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीराम नगर में दो लोगों ने मिलकर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी, जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.