कवर्धा : खुटू गांव में शिक्षक के घर घुसकर मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और सरपंच पर मारपीट करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है.बावजूद इसके पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने की बात कही जा रही है.जिसके विरोध में भाजयुमों ने प्रदर्शन किया.
मंत्रियों का पुतला फूंककर प्रदर्शन : भाजयुमो ने कवर्धा के दुर्गावती चौक में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला जलाकर एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजयुमो ने जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की. इसके लिए भाजयुमो ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
''आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है. उसके चाचा सरपंच हैं. इसलिए राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं किया जा रहा है. उल्टा पीड़ित पर ही एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.'' पीड़ित
क्या है मामला : कवर्धा से लगे ग्राम खुटू में बीते दिनों खेत में बोर्ड लगाने के नाम पर सरपंच परिवार का शिक्षक परिवार के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि सरपंच और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जांगड़े समेत एक दर्जन लोगों ने शिक्षक के घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान आरोपी पक्ष शिक्षक के परिवार का वीडियो भी बना रहा था. पीड़ित शिक्षक परिवार मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंचा. लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की.
'' ग्राम खुटू में मारपीट के संबंध में युवा मोर्चा ने ज्ञापन दिया है. मामले और वीडियो की जांच की जाएगी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.''-हरीश राठौर, एएसपी
आपको बता दें कि शिक्षक परिवार ने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की थी.लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया.जिसके बाद भाजयुमो को इस मामले की जानकारी लगी.भाजयुमो ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पुलिस से की है.