कवर्धा/पंडरिया: पंडरिया के कुंडा गांव में धान खरीदी को लेकर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर, सोसायटी में धान बेचने की समस्याओं को लेकर मंगलवार को तहसीलदार कुंडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
धान खरीदी और धान खरीदी केंद्र में आए दिन नए-नए नियमों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता नायब तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नायाब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके साथ कार्यकर्ताओं ने जल्द समस्या का हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
इन समस्या को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन :-
- सोसायटी में पहले से पंजीकृत किसानों का रकबा कम दिया गया है.
- पिछले साल 5-8 एकड़ में धान बेचने वाले बहुत से किसानों का पंजीयन शून्य कर दिया गया.
- धान तौलाई के लक्ष्य को 50-60% तक कम कर दिया गया है.
इन सारी समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.