पंडरियाः बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल पंडरिया सहित सभी मंडलो ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन किया. पंडरिया के गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बीते दिन पाटन के बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के मामले ने राजनीतिक मुद्दा ले लिया है. जिसको लेकर भाजपा भूपेश सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. उनका कहना है कि, सरकार का इस पर न तो कोई कड़ा बयान आता है न ही कोई कार्रवाई की जाती है. उल्टा उसे आत्महत्या का मामला बता कर दबाया जाता है. मुख्य वक्ता और प्रदेश मंत्री विजय शर्मा ने कहा इस संदर्भ में पंडरिया मंडल ने धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया. साथ ही सोए हुए सरकार को जगाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. उनका कहना है कि कार्रवाई नहीं होगी तो बीजेपी व्यापी आंदोलन कर मुख्यमंत्री का घेराव करेगी.
जगदलपुरः बीजेपी ने बलिराम मेडिकल कॉलेज का नाम बदले जाने का विरोध
पाटन परिवार को न्याय दिलाने की मांग
पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बठेना में परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी है, पूरे प्रदेश में भ्रस्टाचार और आतंक अराजकता की स्थिति निर्मित हो गई है.