ETV Bharat / state

रोहिंग्या मुसलमानों पर कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, मोहम्मद अकबर बोले अब पकड़कर बाहर करो

Mohammad Akbar Attack on CG BJP छत्तीसगढ़ में चुनावी हार के बाद पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने बीजेपी को नई चुनौती दी है. मोहम्मद अकबर ने कहा है कि जिन रोहिंग्या मुसलमानों को प्रदेश में बसाने का दावा बीजेपी ने चुनाव के दौरान किया था.अब उन्हें सामने लाकर प्रदेश से बाहर करे.क्योंकि जिन जगहों पर रोहिंग्या को बसाने की बात बीजेपी ने की थी वहां एक भी रोहिंग्या नहीं है.BJP allegation settling Rohingya Muslims

Mohammad Akbar Attack on CG BJP
रोहिंग्या मुसलमानों पर कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 5:53 PM IST

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा से चुनाव हारने के बाद पहली बार बीजेपी पर हमला बोला है. मोहम्मद अकबर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के जिन जगहों पर बीजेपी ने चुनाव से पहले रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने का दावा किया था.वहां एक भी रोहिंग्या मुसलमान नहीं है.मोहम्मद अकबर ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया है.

  • भाजपा ने इस चुनाव में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कवर्धा में झूठ फैलाया, कहा गया कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध रूप से कवर्धा में बसाया गया है।
    अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि भाजपा बताए कितने रोहिंग्या मुसलमान बसाए गए, उन्हें… pic.twitter.com/wM0C6xsL7l

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की सरकार रोहिंग्या को करें बाहर : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कवर्धा में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लोगों को गुमराह करती रही. इसलिए मैं बीजेपी से अब सवाल पूछता हूं इस मुद्दे पर अब वे खामोश क्यों हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कवर्धा में झूठ फैलाया, कहा कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध रूप से कवर्धा में बसाया गया है.

''अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि बीजेपी बताए कितने रोहिंग्या मुसलमान बसाए गए, उन्हें पकड़िए और बाहर करिए''- मोहम्मद अकबर, पूर्व कैबिनेट मंत्री

बीजेपी को दी अकबर ने चुनौती : आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कवर्धा और सरगुजा में रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने के आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाए थे. बीजेपी ने अपनी रैलियों में ये दावा किया था कि प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है,ताकि चुनाव में कांग्रेस इसका फायदा ले सके.लेकिन अब चुनाव हारने के बाद मोहम्मद अकबर ने बीजेपी पर रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी पर पलटवार किया है.

आखिर कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान ? : रोहिंग्या मुसलमानों का एक समुदाय है. जो म्यांमार के रखाइन प्रांत में रहती है. लेकिन दशकों से म्यांमार में इन्हें भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. रोहिंग्या ये दावा करते हैं कि वो म्यांमार के मुस्लिम वंशज हैं.लेकिन म्यांमार में इन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिया कहा जाता है.अंग्रेजी शासन के दौरान बांग्लादेश से इनके म्यांमार आकर बसने का दावा किया जाता है. म्यांमार की सीमा से सटा बांग्लादेश रोहिंग्या समुदाय को अपना नहीं मानता है.यही वजह है कि इन्हें किसी देश की नागरिकता नहीं मिली.

भारत में कितने रोहिंग्या मुसलमान : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में रोहिंग्या शरणार्थियों का आंकड़ा 40 हजार से ज्यादा है. देश में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी है. 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा जोरशोर से उठा था.इन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया था. इसी तरह छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भी रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया.

केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक
भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी
भिलाई में आरक्षक के साथ विवाद करने वाले अरेस्ट, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा से चुनाव हारने के बाद पहली बार बीजेपी पर हमला बोला है. मोहम्मद अकबर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के जिन जगहों पर बीजेपी ने चुनाव से पहले रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने का दावा किया था.वहां एक भी रोहिंग्या मुसलमान नहीं है.मोहम्मद अकबर ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया है.

  • भाजपा ने इस चुनाव में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कवर्धा में झूठ फैलाया, कहा गया कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध रूप से कवर्धा में बसाया गया है।
    अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि भाजपा बताए कितने रोहिंग्या मुसलमान बसाए गए, उन्हें… pic.twitter.com/wM0C6xsL7l

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की सरकार रोहिंग्या को करें बाहर : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कवर्धा में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लोगों को गुमराह करती रही. इसलिए मैं बीजेपी से अब सवाल पूछता हूं इस मुद्दे पर अब वे खामोश क्यों हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कवर्धा में झूठ फैलाया, कहा कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध रूप से कवर्धा में बसाया गया है.

''अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि बीजेपी बताए कितने रोहिंग्या मुसलमान बसाए गए, उन्हें पकड़िए और बाहर करिए''- मोहम्मद अकबर, पूर्व कैबिनेट मंत्री

बीजेपी को दी अकबर ने चुनौती : आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कवर्धा और सरगुजा में रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने के आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाए थे. बीजेपी ने अपनी रैलियों में ये दावा किया था कि प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है,ताकि चुनाव में कांग्रेस इसका फायदा ले सके.लेकिन अब चुनाव हारने के बाद मोहम्मद अकबर ने बीजेपी पर रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी पर पलटवार किया है.

आखिर कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान ? : रोहिंग्या मुसलमानों का एक समुदाय है. जो म्यांमार के रखाइन प्रांत में रहती है. लेकिन दशकों से म्यांमार में इन्हें भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. रोहिंग्या ये दावा करते हैं कि वो म्यांमार के मुस्लिम वंशज हैं.लेकिन म्यांमार में इन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिया कहा जाता है.अंग्रेजी शासन के दौरान बांग्लादेश से इनके म्यांमार आकर बसने का दावा किया जाता है. म्यांमार की सीमा से सटा बांग्लादेश रोहिंग्या समुदाय को अपना नहीं मानता है.यही वजह है कि इन्हें किसी देश की नागरिकता नहीं मिली.

भारत में कितने रोहिंग्या मुसलमान : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में रोहिंग्या शरणार्थियों का आंकड़ा 40 हजार से ज्यादा है. देश में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी है. 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा जोरशोर से उठा था.इन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया था. इसी तरह छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भी रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया.

केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक
भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी
भिलाई में आरक्षक के साथ विवाद करने वाले अरेस्ट, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.