कवर्धा: बीट क्रमांक 217 के सरिहा जंगल में बायसन का कंकाल मिला है. वहीं कंकाल के मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है.
कवर्धा के जंगलों में वन्यप्राणी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे है, लगातार हो रहे वन्यप्राणियों की मौत से वन विभाग सवालों के घेरे में है. ताजा मामला कवर्धा वन परिक्षेत्र के बीट क्रमांक 217 के सरिहा जंगल का है, जहां बायसन का कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़े: दरिंदगी की शिकार डॉक्टर की रेत पर उकेरी तस्वीर, लोगों ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं वन विभाग इस मामले को लेकर कुछ और ही कह रहा है,वन विभाग के अनुसार 25 नवंबर को बायसन की मौत हुई थी, जिसे डिस्पोज किया गया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब विभाग ने इसे डिस्पोज किया. तो कंकाल नष्ट क्यों नहीं हुआ. कुल मिलाकर वन विभाग इस मामले से बचता नजर आ रहा है.