कवर्धा : पुलिस विभाग मे एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है, टीआई, एसआई , एएसआई प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत 50 पुलिसकर्मियों का एक थाना से दूसरे थाना में ट्रांसफर किया गया है. एसपी लाल उमेंद सिंह ने यह कार्रवाई की है.Big reshuffle in Kawardha Police Department
30 सितंबर से 01 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडरिया विधानसभा के प्रवास पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में पुलिस विभाग समेत कई विभाग के अधिकारियों पर सीएम बरसे. खासकर पुलिस विभाग पर पंडरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा समेत अवैध कारोबार और थाना प्रभारी की मिल रही लगातार शिकायत से मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की (CM Bhupesh warns during tour ) थी . सीएम ने आगे चेतावनी देते हुए सुधरने को कहा था. जिसके बाद एसपी लाल उमेंद सिंह ने 02 सितम्बर की रात पंडरिया थाना प्रभारी समेत 02 निरीक्षक 01 उपनिरीक्षक 03 सहायक निरीक्षक 06 प्रधान आरक्षक और 38 आरक्षक का फेरबदल किया है, इससे पुलिस विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि '' जिले के थानों मे लंबे समय से जमे पुलिसकर्मी और कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारी, जवानों का दूसरे थाना में पोस्टिंग किया गया है. इससे उम्मीद है कि अपराध और अवैध करोबार पर लगाम लगाया जा सकता है.''kawardha latest news