कवर्धा : जिले में लगातार भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश का सिलसिला जारी (Big blow to BJP in Kawardha) है. आज फिर एक बार भाजपा को झटका लगा है. भाजपा के निष्ठावान और 20 वर्ष पुराने कार्यकर्ता शिवप्रसाद वर्मा समेत 06 लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. शिव प्रसाद वर्मा भाजपा जिला कार्यकारिणी आमंत्रित जिलाध्यक्ष, बोड़ला मंडल उपाध्यक्ष,पूर्व जनपद सदस्य, भोरमदेव शक्कर कारखाना डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में शिवप्रसाद वर्मा समाज जिलाध्यक्ष हैं. शिवप्रसाद वर्मा का आरोप है कि '' भाजपा ने उन्हें एक वर्ष पूर्व झूठा आरोप लगाकर पार्टी से निष्कासित कर दिया था. क्षेत्र में लगातार मंत्री मोहम्मद अकबर के हाथों विकास कार्य से वे प्रभावित हुए और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं.''Many workers join Congress in Kawardha
कांग्रेस में मंत्री ने किया स्वागत : शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन के वन परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर एकदिवसीय प्रवास में अपने विधानसभा के दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री अकबर ने तरेगाँव,बोदा,मड़मडा,भलपहरी,कुसुमघटा,प्रभाटोला, के सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पदग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. वही मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम कुसुमघटा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे . इस दौरान भाजपा के आधा दर्जन नेताओं ने मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया.
मंत्री ने की घोषणा : मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी नये सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह पुराने कांग्रेसियों को पार्टी में सम्मान मिलता है और मिलजुलकर कार्य किया जाता है. उसी तरह सभी नये सदस्यों को भी सम्मान मिलेगा. साथ ही शिव वर्मा और ग्रामीणों की मांग पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने गांव में स्ट्रीट लाइट, स्कूल बाउंड्रीवाल और सामुदायिक भवन के लिए लाखों रुपये की घोषणा भी की. Kawardha latest news