कवर्धा: भारतीय किसान संघ धरना-प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय किसान संघ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. कवर्धा के अलावा बिलासपुर, रायपुर और राजनांदगांव मार्ग पर हजारों की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया है. इस धरना प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान भी शामिल रहे.
किसानों की मांगें
- रबी फसल 2019-20 की फसल क्षतिपूर्ति के लिए आरबीसी 64 के तहत मुआवजा राशि का वितरण किया जाए.
- 2017-18 में चना प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया था, लेकिन अबतक 8 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किसानों का बाकी है, जिसे जल्द से जल्द वितरण किया जाए.
- कवर्धा में चना बीमा की राशि सभी किसानों को नहीं मिल पाई है. जिसे जल्द किसानों को प्रदान किया जाए.
- सहकारी शक्कर कारखाना के सभी शेयरधारक किसानों को पहले की तरह 50 किलो शक्कर रियायती दर पर दिया जाए.
- कवर्धा के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना को अनिवार्य रूप से 1 नवंबर को शुरू किया जाए.
- प्रदेश में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू किया जाए.
- किसानों के पंजीकृत रकबे से 20 क्विंटल प्रति एकड़ कि दर से धान खरीदी किया जाए.
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का शाखा मरका और राबेली में खोला जाए.
- कवर्धा के सभी धान खरीदी केंद्र में धान का तौल इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किया जाए.
- पीएम सम्मान निधि पाने वाले किसानों के कागजात संबंधी रुकावट को तुरंत दूर किया जाए, जिससे उन्हें सम्मान निधि का पैसा मिल सके
- शेयर ट्रांसफर पहले की तरह फिर से शुरू किया जाए.
धरना प्रदर्शन में ये रहे शामिल
इन सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा सैकड़ों किसानों को लेकर गुरुवार को कवर्धा में धरना-प्रदर्शन किया गया है. इस धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष टेकेंद्र चन्द्रवंशी, कार्यालय मंत्री नवीन और जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे किसान शामिल रहे.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ बस कर्मचारी एकता संघ का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
संगठन मंत्री ने बताया की गुरुवार को किसान संघ द्वारा सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर धरना-प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद अगर किसानों की मांग को जल्द ही सरकार पूरा नहीं करती है, तो आने वाले समय में किसान फिर से आंदोलन करेंगे और अपने मांग को सरकार से पूरी करने के लिए उग्र आंदोलन करेंगे.