कवर्धा: जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के पहले ही भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर घमासान हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि, जिला पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के बीच विवाद इतना बढ़ गया की धक्का मुक्की हो गई. उसी दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.
दरअसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव चल रहा है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी के समर्थक हाल के बहार इंतजार करते खड़े हुऐ थे, इसी दौरान भाजपा की सदस्य भावना बोहरा के मीटिंग से बहार निकलकर चर्चा करने को लेकर दोनों पार्टी में विवाद हो गया.