कवर्धा : जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने और लोगों तक पुलिस सेवा पहुंचाने कवर्धा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार चारभाटा में पुलिस चौकी की शुरुआत की गई है. कैबिनेट मिनिस्टर मोहम्मद अकबर ने रिबन काटकर चौकी का उद्घाटन किया. इस दौरान दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे.
बाजार चारभाटा पुलिस चौकी के अंतर्गत 38 गांव हैं. दुर्ग रेंज महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, 'कवर्धा थाना अंतर्गत इस चौकी को खोलने से आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम होगी और लोग अपनी समस्या अपने ही क्षेत्र में लेकर आ सकेंगे'.
उन्होंने कहा कि, 'चौकी खुलने से लोगों को 20 से 30 किमी का सफर कर लोहारा या कवर्धा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं अपराध कर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने भी अब आसानी रहेगी, चौकी खुलने से यहीं से पुलिस स्टाफ नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ सकेंगे. साथ ही लोगों के बीच रहकर नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा'.