कवर्धा/पंडरिया: पंडरिया जनपद के ग्राम पेंड्री कला में बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया है. भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर और जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी शामिल हुए.
पंडरिया के ग्राम पेंड्री कला में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई. विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि बाबा जी ने मानव समाज को शिक्षित करते हुए यही उपदेश दिया है कि सत्य ही ईश्वर है सत्य से बड़ा कोई तप नहीं, सत्य से बड़ी कोई पूजा नहीं हो सकती, सत्य से ही यह संसार है. हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए.
पढ़ें-संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर रैली निकाल कर दिया लोगों को संदेश
समाज में बेहतर जिंदगी के लिए शिक्षा जरूरी
तुकाराम चन्द्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को समाज के प्रति जागरूक रहने के साथ ही समाज के रीति रिवाजों का पालन करना चाहिए. सभी को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए. बगैर शिक्षा के जिंदगी अधूरी है, समाज में बेहतर जिंदगी के लिए शिक्षा जरूरी है.