कवर्धा: जिले में सड़क हादसों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है. आऐ दिन लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे हैं. बावजूद लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही. शुक्रवार को जिले के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीनपुर में बाइक पर जा रहे महिला और युवक अनियंत्रित होकर गिर गए. दोनों रिश्ते में बुआ और भतीजा है. दुर्घटना में बुआ सातो बाई की मौत हो गई. महिला की उम्र 55 साल है. 23 साल का भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया है. दुर्घटना के बाद डायल 112 की मदद से घायल को लोहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
कवर्धा रोड एक्सीडेंट में बुआ की मौत भतीजा घायल: पुलिस के मुताबिक मृतक सातो बाई और घायल युवक धनेश्वर मरकाम बाइक से ग्राम संझोरी से भेंडरा नवागांव जा रहे थे. इसी दौरान मोतीनपुर गांव के पास मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिर गए. जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई और अधिक खून बह जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घायल युवक ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक व मृतक महिला को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर दाखिल कराया है. लोहारा पुलिस सूचना के बाद अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
kawardha : मजदूरों को ले जा रही पिकअप पलटी, पांच लोग घायल
दुर्घटनाओं भर रहा शुक्रवार: शुक्रवार को सुबह से कवर्धा जिले के अलग अलग इलाकों से सड़क हादसे की खबर समाने आती रही. 12 घंटों में चार सड़क हादसे हुए है. जिसमे 1 महिला की मौत हुई है 10 घायल हुए. जिनका इलाज जारी है. पहली घटना दोपहर 12 बजे की है. जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के सिंघारी गांव में एक बाइक सवार नशे के चलते अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया. दुर्घटना में व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. डायल 112 की मदद से उसे बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना जिले के पोंडी चौकी अंतर्गत खडौदा गांव के पास हुई. तेज रफ्तार दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
तीसरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई. जहां घुघरी के पास मजदूरों को लेकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए. 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है.