ETV Bharat / state

Wire Thief Arrested : लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट, वन विभाग को लगाया था चूना - Arrested for steal forged iron wire in Pandariya

पंडरिया के लिम्हईपुर बगबुड़ा बीट में वन विकास निगम प्लांटेशन का काम करवा रहा है. इसके लिए पौधों की सुरक्षा के लिए जालियां लगाई जा रही हैं.ऐसे ही सात बंडल जालियों को चोरों ने चोरी कर लिया था.पुलिस ने चोरी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Wire Thief Arrested
लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:17 PM IST

लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट

पंडरिया : वन विकास निगम ने वन भूमि और लोगों को पौधे वितरण करने के लिए पौधा रोपड़ किया गया था. जिसकी सुरक्षा हेतु चारों तरफ लोहे का जाली तार लगाया गया था, जिसमें से कुछ जाली तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. जिसकी रिपोर्ट वन कर्मियों ने थाना पंडरिया में की थी. जिस पर क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय करके चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.


कैसे हुई थी चोरी : अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि '' वन विकास निगम के चौकीदार ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि ग्राम लिम्हईपुर बगबुड़ा बीट में वन विभाग ने पौधारोपण किया था. जिसकी सुरक्षा के लिए लोहे की जाली तार लगाई गई थी. जिसमें जाली तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के पतासाजी के लिए टीम बनाई गई.इसके बाद पंडरिया थाने से टीम को रवाना किया गया.

राम दरबार कार्यक्रम में महिलाओं के गले से सोने के चेन पार
सरकारी दफ्तरों से एसी पार करने वाले चोर गिरफ्तार
छोटे वाहन में हो रही थी पशु तस्करी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार


किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लोहे की जाली तार को बेचने की कोशिश कर रहे हैं.जिस पर पुलिस ने संदेहियों जगेलाल पटेल, भागबली पटेल,मनोज यादव और पंचराम टेकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. चारों ने पूछताछ करने बाद अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इनमे से पंचराम टेकाम ने अपने गांव मुरकी में जाली तार को रखा होना बताया. तार बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करवाया है.आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने 16 चोरों को गिरफ्तार किया है.

लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट

पंडरिया : वन विकास निगम ने वन भूमि और लोगों को पौधे वितरण करने के लिए पौधा रोपड़ किया गया था. जिसकी सुरक्षा हेतु चारों तरफ लोहे का जाली तार लगाया गया था, जिसमें से कुछ जाली तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. जिसकी रिपोर्ट वन कर्मियों ने थाना पंडरिया में की थी. जिस पर क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय करके चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.


कैसे हुई थी चोरी : अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि '' वन विकास निगम के चौकीदार ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि ग्राम लिम्हईपुर बगबुड़ा बीट में वन विभाग ने पौधारोपण किया था. जिसकी सुरक्षा के लिए लोहे की जाली तार लगाई गई थी. जिसमें जाली तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के पतासाजी के लिए टीम बनाई गई.इसके बाद पंडरिया थाने से टीम को रवाना किया गया.

राम दरबार कार्यक्रम में महिलाओं के गले से सोने के चेन पार
सरकारी दफ्तरों से एसी पार करने वाले चोर गिरफ्तार
छोटे वाहन में हो रही थी पशु तस्करी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार


किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लोहे की जाली तार को बेचने की कोशिश कर रहे हैं.जिस पर पुलिस ने संदेहियों जगेलाल पटेल, भागबली पटेल,मनोज यादव और पंचराम टेकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. चारों ने पूछताछ करने बाद अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इनमे से पंचराम टेकाम ने अपने गांव मुरकी में जाली तार को रखा होना बताया. तार बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करवाया है.आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने 16 चोरों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.