ETV Bharat / state

Kawardha News : बैगा आदिवासियों को चूना लगाने वाला गिरफ्तार,दूसरे की जमीन को खुद का बताकर किया था सौदा

author img

By

Published : May 24, 2023, 12:37 PM IST

कुकदूर थाना क्षेत्र में बैगाओं को दूसरे की जमीन पर बसाकर उनसे मोटी रकम लेने के मामले में कार्रवाई हुई है.पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

kukdur-of-kawardha
बैगा आदिवासियों को ठगने वाला गिरफ्तार

कवर्धा :पंडरिया ब्लाक के वनांचल थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम महीडबरा में बैगाओं से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी मलेश मरकाम ने भोले भाले बैगाओं को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की थी. धोखेबाज आरोपी मलेश ने दूसरे की जमीन को खुद की जमीन बताकर 20 बैगा परिवार से जमीन बिक्री करने की रकम ले ली.इसके बाद आरोपी ने बैगा परिवारों को रजिस्ट्री के लिए घुमाना शुरु किया. इसी बीच जमीन का असली मालिक सामने आया और मलेश की पोल खुल गई.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी :घटना की सूचना थाना प्रभारी कुकदूर को दी गई.जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिए.इस शिकायत में पुलिस ने आरोपी मलेश मरकाम की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है.

कैसे की थी ठगी : थाना कुकदुर प्रभारी सावन सारथी के मुताबिक '' 10 साल पहले ग्राम साजालगान तहसील बिक्रिया जिला मण्डला मध्यप्रदेश में आदिवासी बैगा रहते थे.लेकिन इनका गांव कान्हा टाइगर रिजर्व में आ गया.जिसके बाद शासन ने बैगाओं को मुआवजा राशि 10-10 लाख रुपए दी. जिसमें प्रथम किस्त 11 लाख रूपये शासन ने एसबीआई में डाला.ये बात मलेश मरकाम को पता चली. मलेश ने बैगाओं से संपर्क करके उन्हें एमपी से लाकर कवर्धा के महिडबरा में बसा दिया. इसके एवज में मलेश ने दूसरे की जमीन को खुद का बताते हुए 95 हजार रुपए एकड़ से सौदा किया.इसके एवज में बैगाओं से 11 लाख 80 हजार रुपए ले लिए.लेकिन कुछ साल बाद जमीन का असली मालिक सामने आकर बैगाओं को जमीन खाली करने के लिए कहने लगा.तब बैगाओं ने मलेश से अपनी रकम वापस मांगी.लेकिन पिछले 10 साल से मलेश पैसा नहीं दे रहा था.जिसकी शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.''

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

लिखित आवेदन के बाद गिरफ्तारी : आपको बता दें कि इस केस में आरोपी 10 साल तक बैगाओं को गुमराह करता रहा. आखिरकार बैगाओं ने लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कवर्धा :पंडरिया ब्लाक के वनांचल थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम महीडबरा में बैगाओं से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी मलेश मरकाम ने भोले भाले बैगाओं को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की थी. धोखेबाज आरोपी मलेश ने दूसरे की जमीन को खुद की जमीन बताकर 20 बैगा परिवार से जमीन बिक्री करने की रकम ले ली.इसके बाद आरोपी ने बैगा परिवारों को रजिस्ट्री के लिए घुमाना शुरु किया. इसी बीच जमीन का असली मालिक सामने आया और मलेश की पोल खुल गई.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी :घटना की सूचना थाना प्रभारी कुकदूर को दी गई.जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिए.इस शिकायत में पुलिस ने आरोपी मलेश मरकाम की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है.

कैसे की थी ठगी : थाना कुकदुर प्रभारी सावन सारथी के मुताबिक '' 10 साल पहले ग्राम साजालगान तहसील बिक्रिया जिला मण्डला मध्यप्रदेश में आदिवासी बैगा रहते थे.लेकिन इनका गांव कान्हा टाइगर रिजर्व में आ गया.जिसके बाद शासन ने बैगाओं को मुआवजा राशि 10-10 लाख रुपए दी. जिसमें प्रथम किस्त 11 लाख रूपये शासन ने एसबीआई में डाला.ये बात मलेश मरकाम को पता चली. मलेश ने बैगाओं से संपर्क करके उन्हें एमपी से लाकर कवर्धा के महिडबरा में बसा दिया. इसके एवज में मलेश ने दूसरे की जमीन को खुद का बताते हुए 95 हजार रुपए एकड़ से सौदा किया.इसके एवज में बैगाओं से 11 लाख 80 हजार रुपए ले लिए.लेकिन कुछ साल बाद जमीन का असली मालिक सामने आकर बैगाओं को जमीन खाली करने के लिए कहने लगा.तब बैगाओं ने मलेश से अपनी रकम वापस मांगी.लेकिन पिछले 10 साल से मलेश पैसा नहीं दे रहा था.जिसकी शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.''

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

लिखित आवेदन के बाद गिरफ्तारी : आपको बता दें कि इस केस में आरोपी 10 साल तक बैगाओं को गुमराह करता रहा. आखिरकार बैगाओं ने लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.