कवर्धाः छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज में बनाए गए सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया. साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी.
मंत्री अकबर सरदार पटेल मैदान के पास स्थित जिला प्रेस क्लब पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के लिए भवन निर्माण करने का एलान किया. जिसके लिए उन्होंने 10 लाख की राशि की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
पत्रकारों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
मंत्री अकबर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कॉलेज में लंबे समय से प्रयोगशाला की मांग की जा रहा थी. उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रयोगशाला बनने के बाद छात्र-छात्राएं तकनीकी तौर पर सक्षम होंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार ने बैठक में खेल विकास प्राधिकरण के लिए जो फैसला लिया है. इससे युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी.