कवर्धा : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सोमवार को एकदिवसीय जिला कार्यकारणी मंथन शिविर का आयोजन किया. जिसमे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह सहित जिले के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है.
अमित जोगी ने इशारे ही इशारों में टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री आवास में हुए बैठक में नहीं बुलाये जाने की बात को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'दिसंबर 2018 में जब राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कहा था कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व रहेगा और तीन लोगों को शपथ दिलाई गई थी. लेकिन राहुल गांधी के मंशा के विपरीत छत्तीसगढ़ में कहीं भी सामूहिक नेतृत्व नजर नहीं आया.'
'सरकार को सुझाव देना मेरा काम नहीं'
उन्होंने मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि 'जो गलतियां कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में की, वही गलती कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भी दोहरा रही है'. यह उनका काम नहीं है कि गलती पर वे सरकार को सुझाव दे. अगर वे गलती कर रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि आगे भी वे इसी तरह गलती करते रहे'.