कवर्धा: बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पोल्ट्री फार्म और प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखी जा रही है. राहत की बात है कि राज्य में अबतक बर्ड फ्लू के एक भी मामले नहीं मिले हैं.
पशुपालन विभाग अलर्ट
बालोद जिले में बड़ी संख्या में कौओं और मुर्गियों की मौत के बाद जिले में भी इसे लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. राज्य शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पोल्ट्री फार्म व प्रवासी पक्षीयों के ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है. जिले के कुछ पोल्ट्री फार्म से मुर्गी-मुर्गों और पक्षियों का सैम्पल भी लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पशुपालन विभाग सभी जगहों पर निगरानी बनाए हुए है.
खतरा टला! बालोद में मृत कौओं की बर्ड फ्लू रिपोर्ट निगेटिव
पोल्ट्री फार्म में भी जांच
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर है. जिले के पोल्ट्री फार्म में सुबह-शाम जाकर जांच की जा रही है.
10 राज्यों में अलर्ट जारी
देशभर के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात शामिल हैं.