कवर्धा: धान के अवैध भंडारण के खिलाफ तीसरे दिन भी खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी रही. खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से 9326 बोरा धान जब्त किया है.
धान की अवैध खरीदी और भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला से 9326 बोरा धान जब्त किया है. कार्रवाई में अवैध धान परिवहन के 12 प्रकरण शामिल हैं.
इसके अलावा पंडरिया के जैन राइसमिल पर भी टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए 29 लाख रुपये के चावल और कनकी जब्त किया है.