ETV Bharat / state

अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई, हजारों बोरे धान जब्त - 9326 paddy seized

कवर्धा के पंडरिया, बोड़ला से खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से 9326 बोरा धान जब्त किया है. मामले में अवैध धान परिवहन के 12 प्रकरण भी शामिल हैं.

अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 8:08 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 9:38 AM IST

कवर्धा: धान के अवैध भंडारण के खिलाफ तीसरे दिन भी खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी रही. खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से 9326 बोरा धान जब्त किया है.

अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई

धान की अवैध खरीदी और भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला से 9326 बोरा धान जब्त किया है. कार्रवाई में अवैध धान परिवहन के 12 प्रकरण शामिल हैं.

इसके अलावा पंडरिया के जैन राइसमिल पर भी टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए 29 लाख रुपये के चावल और कनकी जब्त किया है.

कवर्धा: धान के अवैध भंडारण के खिलाफ तीसरे दिन भी खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी रही. खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से 9326 बोरा धान जब्त किया है.

अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई

धान की अवैध खरीदी और भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला से 9326 बोरा धान जब्त किया है. कार्रवाई में अवैध धान परिवहन के 12 प्रकरण शामिल हैं.

इसके अलावा पंडरिया के जैन राइसमिल पर भी टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए 29 लाख रुपये के चावल और कनकी जब्त किया है.

Intro:कवर्धा जिले में धान से अवैध परिवहन और भंडारण पर तीसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही हुई, जिले में 12 प्रकरणों में 9326 बोरा धान जब्त, किया गया। वही पंडरिया के राइसमिल में भी छापेमार कारवाई की गई जिसमें , 29 लाख रुपये की धान व चावल जब्त कर कारवाई की गई।Body:कवर्धा जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टीम की आज तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रही। जिला स्तरीय टीम ने आज जिले के बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 हजार 3 सौ 16 बोरा धान जब्त करते हुए 8 प्रकरण बनाए है। इसके अलावा पंडरिया के जैन राइसमिल पर भी टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए 29 लाख रुपए के चावल और कनकी जब्त की है। राइसमिल संचालक द्वारा टीम के सामने स्टॉक पंजी प्रस्तुत नही कर पाया। Conclusion:टीप- बाईट नही मिल पाई है।
Last Updated : Nov 18, 2019, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.