कवर्धा: कवर्धा के नगर पंचायत पांडातराई में प्रशासन की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन और पांडातराई नगर पंचायत की टीम ने कुल 34 दुकानों पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत की टीम मौके पर थी. रोड किनारे की जमीन पर से बेजा कब्जा हटाने के बाद अब सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलेगा. नगर के मुख्य मार्ग पर यातायात का दवाब कम होगा. Kawardha latest news
पांडातराई में राष्ट्रीय राजमार्ग: कवर्धा के पांडातराई नगर पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग है. जिसकी वजह से हजारों वाहनें प्रतिदिन इस रूट पर चलती है. लेकिन सड़क किनारे दुकानदारों का अवैध कब्जा होने से यहां भीड़ भाड़ की स्थिति बन जाती है. जिससे सड़क पर यातायात बाधित होता है. लोगों को परेशानी होती है. यही वजह है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. encroachment of Nagar Panchayat Pandatrai
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से पहले दी गई थी नोटिस: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से पहले नोटिस दिया गया था. नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत पार्षदों ने बैठक कर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन पर कार्ययोजना बनाई. उसके बाद अवैध कब्जा को खाली कराने के लिए प्रशासन की तरफ से नोटिस दिया गया. इस नोटिस में 15 दिन का समय बेजा कब्जा को हटाने के लिए दिया गया था. जब उसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई की गई. नगर पंचायत के इस कार्य से कुछ लोग खुश हैं तो कई लोगों ने आपत्ति जताई है. Action on encroachment in Pandatrai of Kawardha
ये भी पढ़ें: Kawardha Crime News पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
क्या है नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना: नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि "नगर के विभिन्न मार्ग मे अवैध अतिक्रमण से मार्ग सकरी हो चुकी है. इससे आवागमन करने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. इससे नगर विकास मे बाधा आ रही है. जिसके चलते आज नगर के मुख्य मार्ग में हुए 34 दुकानदारों के खिलाफ कारवाई की गई है. इन दुकानों में तोड़फोड़ कर मार्ग को चौड़ा किया गया है. सप्ताह भर पहले भी मुक्तिधाम में हुए अतिक्रमण को खाली कराके लगभग 2 एकड़ सरकारी जमीन खाली कराई गई थी. आगे भी कारवाई जारी रहेगी. नगर के विकास का बाधा बने अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कर नगर का विकास करना हमारी पहली प्रथमिकता है"Pandatrai of Kawardha