ETV Bharat / state

अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का धान जब्त - illegal paddy

अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए 107 प्रकरण बनाकर, 2 करोड़ों रुपये से अधिक के धान जब्त किए गए हैं.

action against illegal paddy storage,
अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST

कवर्धा: अवैध धान परिवहन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई से यहां हड़कंप मचा हुआ है. एक माह के भीतर 107 प्रकरण बने जिसमें 2 करोड़ों रुपये से अधिक के धान भी जब्त किऐ गए हैं. जिले से लगे सीमापार से आने वाले धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जिले में आने वाले वाहन के चेकिंग के लिए चेक पोस्ट भी बनाया. साथ ही जिले मे सभी चारों ब्लॉक पंडरिया, बोडला, लोहारा, कवर्धा के अनुभागीय अधिकारियों के साथ टीम भी बनाई गई है. जो लगातार धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर कारवाई कर रही है.

अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कोचिया के घर और गोदाम, राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई है, जिसमें अब तक कुल 107 प्रकरण बनाए जा चुके हैं. इसमें दो अंतराज्यीय प्रकरण भी हैं. जिससे 14,136 क्विंटल धान और 14 वाहनों को जब्त किया गया है. धान की कीमत का आकलन किया जाए तो समर्थन मूल्य के अनुसार 2 करोड़ रुपये से भी अधिक का होता है. जिसमें लगातार कार्रवाई के बाद कोचियों में हडकंप मचा हुआ है.

कवर्धा: अवैध धान परिवहन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई से यहां हड़कंप मचा हुआ है. एक माह के भीतर 107 प्रकरण बने जिसमें 2 करोड़ों रुपये से अधिक के धान भी जब्त किऐ गए हैं. जिले से लगे सीमापार से आने वाले धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जिले में आने वाले वाहन के चेकिंग के लिए चेक पोस्ट भी बनाया. साथ ही जिले मे सभी चारों ब्लॉक पंडरिया, बोडला, लोहारा, कवर्धा के अनुभागीय अधिकारियों के साथ टीम भी बनाई गई है. जो लगातार धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर कारवाई कर रही है.

अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कोचिया के घर और गोदाम, राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई है, जिसमें अब तक कुल 107 प्रकरण बनाए जा चुके हैं. इसमें दो अंतराज्यीय प्रकरण भी हैं. जिससे 14,136 क्विंटल धान और 14 वाहनों को जब्त किया गया है. धान की कीमत का आकलन किया जाए तो समर्थन मूल्य के अनुसार 2 करोड़ रुपये से भी अधिक का होता है. जिसमें लगातार कार्रवाई के बाद कोचियों में हडकंप मचा हुआ है.

Intro:जिला प्रशासन की अवैध धान परिवहन व भंडारण को लेकर ताबडतोड छापेमारी कारवाई से जिले मे हडकंप मचा हुआ है। एक माह के भीतर 107 प्रकरण बाने जिसमें 02 करोड़ों रुपये से अधिक के धान भी जब्त किऐ गए। पहली बार हुई इस तरहा की कारवाई।Body:कवर्धा जिले से लगे सीमापार से आने वाले धान के अवैध परिवहन व भंडारण को रोकने जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जिले मे आने वाली वाहन के चेकिंग के लिए चेक पोस्ट भी बना रखे है। साथ ही जिले मे सभी चारों ब्लॉक पंडरिया, बोडला, लोहारा, कवर्धा के अनुभागीय अधिकारियों के साथ टिम भी बनाई गई है। जो लगातार धान के अवैध परिवहन व भंडारण पर कारवाई कर रही है।जिले के कोचिया के घर और गोदाम व राईसमील मे छापेमार करवाई की गई है। जिसमें अब तक कुल 107 प्रकरण बनाई जा चुकी है, जिसमें दो अंतराज्यीय प्रकरण भी बनाऐ गऐ है। जिससे 14136 क्विंटल धान और 14 वाहनों को जब्त किया गया है। इन धान के किमत की आकलन किया जाऐ तो समर्थन मूल्य के अनुसार 02 करोड़ों रुपये से भी अधिक का होता है। जिसमें।लगातार कारवाई के बाद कोचियों मे हडकंप मचा हुआ है।Conclusion:जिले के खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी अनुभागीय अधिकारी व खाद्य विभाग के साथ टिम बनाई गई है। जो लगातार जिले के कोचिया के घर, दुकान, गोदाम ,राईसमील पर छापेमारी कर रही है, और जहां अवैध धान परिवहन करते या भंडारण पाया जा रहा है। वही कारवाई कर जब्त किया जा रहा है। यहां कारवाई धान खरीदी तक नियंत्रण जारी रहेगा।

बाईट01 अरुण मेश्राम, खाद्य अधिकारी कवर्धा
Last Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.