कवर्धा: महिला संबंधित अपराध जिले लगातार समाने आ रहे हैं. हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़ के केस आम हो चुके हैं. सामाजिक संगठनों और पुलिस की ओर से समय समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन अपराध का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा. ताजा मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
धमकी मिली तो परिवार को बताई सच्चाई: आरोपी 3 साल तक शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब नाबालिग ने शादी के लिए जिद की तो आरोपी नाबालिग से गाली-गलौज कर धमकी देने लगा. इसके बाद नाबालिग ने परिवार को सच्चाई बताने में ही भलाई समझी. जानकारी होने पर परिजन पांडातराई थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेजा गया आरोपी: डीएसपी पकंज पटेल ने बताया कि "पीड़िता अपने परिजनों के साथ पांडातराई थाना पहुंची. परिवार के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी के लिए जिद करने पर इंकार कर दिया और गाली गलौज कर धमकी देने लगा. परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यहां से आरोपी को ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है."
मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तो की है और कोर्ट से न्याय भी जल्द मिल जाएगा. मगर नाबालिग के मन में जो घाव बने हैं, वो शायद ही जीवन में भर सकें. इसलिए हर मां बाप को चाहिए कि बच्चों पर नजर रखें. उनकी तकलीफ और परेशानियों को समझते हुए जीवन में आगे बढ़ने का हौसला दें.