कवर्धा: जिले के चारभाटा चौकी के गोछिया गांव में ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने गांव के तीन ग्रामीणों को पैसा तीन गुना करने करने का झांसा दिया. इसके बाद ठग ने 1लाख 50 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. जिसपर पीड़ित रामनुज, मन्नू कौशिक और गोकुल कौशिक ने चारभाटा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ग्रामीणों से लिए 50 हजार रुपये
रामकुमार यादव और उसके दो दोस्तों ने पैसा को तीन गुना करने के नाम पर रामनुज, मन्नू कौशिक और गोकुल कौशिक से 50-50 हजार रुपये, यानि कुल डेढ़ लाख रुपये मंगाए. फिर पैसों को एक कपड़ें लपेटकर रख दिया और कहा कि दो घंटे बाद इस कपड़े को खोलकर देखना, तब तक पैसा तीन गुना हो जाऐगा. ऐसा कहकर तीनों आरोपी वहां से किसी से मिलकर आने का बहाना बनाकर फरार हो गऐ.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर करते थे ठगी, नाइजीरियन महिला समेत 2 गिरफ्तार
कपड़े में निकला पेपर का बंडल
दो घंटे बीत जाने के बाद जब ग्रामीणों ने कपड़ा खोला, तो कपड़े से पैसे की जगह पेपर का बंडल निकला. तब ग्रामीणों को पता चला की उनके साथ ठगी हो गई है. पीड़ित ठगी करने आऐ एक आरोपी को जानते थे, जिसपर पुलिस ने तत्काल आरोपी के गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रामकुमार यादव और उमेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 49 हजार रुपये जब्त किया गया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ठगी का मास्टरमाइंड मनीष नाम का एक शख्स है. बाकी का पैसा वही लेकर फरार हो गया है.
ठगी का मास्टरमाइंड फरारा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ठगी का मास्टरमाइंड मनीष अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार उमेश पटेल और रामकुमार यादव, से 49 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.