कवर्धा: सट्टा-जुआ और अवैध शराब को रोकने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. सीटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा के आरोपी तारकेश्वर सिन्हा को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने सीटी कोतवाली से एसडीएम कार्यालय तक आरोपी का जुलूस निकाला गया. आरोपी को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया है और कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाने यह रास्ता अपनाया. सीटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बयाता की आरोपी तारकेश्वर सिन्हा की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी. आरोपी कुछ दिन पहले मारपीट के आरोप में फरार चल रहा था. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना में लगातार शिकायत मिल रही थी.
पढ़ें-ऑनलाइन फ्राड: वकील के खाते से 27 हजार 750 रुपए पार
सट्टा-पट्टी लिखता था आरोपी
आरोपी सट्टा-पट्टी लिखने का काम करता है और छोटे-छोटे बच्चे इसका शिकार बन रहे है. जिसपर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम कार्यालय तक उसका जुलूस निकाला. जुलूस निकालकर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया.