ETV Bharat / state

smuggling ganja in Kawardha: कवर्धा में गांजा तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार, चार लाख से ज्यादा का गांजा जब्त - अवैध मादक पदार्थ गांजा

कवर्धा की चिल्फी घाटी पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान नंबर की गाड़ी में छ्त्तीसगढ़ सीमा में दाखिल हुए थे. जहां पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की. इसी जांच में कार की डिक्की और पैरदान के नीचे अलग अलग पैकेट्स में गांजा मिला.

17759187
कार में गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 3:29 PM IST

पंडरिया : जिले में आए दिन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे हैं. उसके बाद भी सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले बैखौफ होकर तस्करी कर रहे हैं.ओडिशा और अन्य राज्यों से आने वाले तस्करों को कवर्धा जिले के चिल्फी बॉर्डर से होकर गुजरना होता हैं.इसलिए इस मार्ग अक्सर पुलिस के हाथों तस्कर चढ़ जाते हैं. ताजा मामले में भी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कवर्धा जिले में इसके पहले भी कई मौकों पर गांजा तस्करी करते वाहनों समेत तस्करों को दबोचा गया है.

कैसे दबोचे गए तस्कर : गांजा परिवहन रोकने के लिए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश उईके के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी और थाना चिल्फी निरिक्षक विकास बघेल ने अंर्तराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट NH 30 मेन रोड चिल्फी में वाहन चेकिंग टीम को निदेर्शित किया था. जिसके बाद पुलिस नाकाबंदी करके चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान कवर्धा बोडला मार्ग में मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक काले कार को रोका गया. कार का नंबर RJ14WC3812 है. इस कार में दो व्यक्ति सवार थे. नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम उदय सिंह गुर्जर निवासी जयपुर और दूसरे ने अपना नाम रामफूल गुर्जर जयपुर राजस्थान का निवासी होना बताया.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में लाखों कैश के साथ जुआरी गिरफ्तार

वाहन की तलाशी में मिला गांजा :वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह पर संदेहियों को उतारकर काले कलर की गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में और बीच सीट के पैर दान मेट के नीचे मादक पदार्थ गांजा पांच पैकटों में मिला.पांच पैकेटों में कुल 25.755 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 4 लाख 57 हजार 550 रूपए आंकी गई है.गांजा मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चिल्फी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पंडरिया : जिले में आए दिन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे हैं. उसके बाद भी सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले बैखौफ होकर तस्करी कर रहे हैं.ओडिशा और अन्य राज्यों से आने वाले तस्करों को कवर्धा जिले के चिल्फी बॉर्डर से होकर गुजरना होता हैं.इसलिए इस मार्ग अक्सर पुलिस के हाथों तस्कर चढ़ जाते हैं. ताजा मामले में भी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कवर्धा जिले में इसके पहले भी कई मौकों पर गांजा तस्करी करते वाहनों समेत तस्करों को दबोचा गया है.

कैसे दबोचे गए तस्कर : गांजा परिवहन रोकने के लिए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश उईके के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी और थाना चिल्फी निरिक्षक विकास बघेल ने अंर्तराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट NH 30 मेन रोड चिल्फी में वाहन चेकिंग टीम को निदेर्शित किया था. जिसके बाद पुलिस नाकाबंदी करके चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान कवर्धा बोडला मार्ग में मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक काले कार को रोका गया. कार का नंबर RJ14WC3812 है. इस कार में दो व्यक्ति सवार थे. नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम उदय सिंह गुर्जर निवासी जयपुर और दूसरे ने अपना नाम रामफूल गुर्जर जयपुर राजस्थान का निवासी होना बताया.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में लाखों कैश के साथ जुआरी गिरफ्तार

वाहन की तलाशी में मिला गांजा :वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह पर संदेहियों को उतारकर काले कलर की गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में और बीच सीट के पैर दान मेट के नीचे मादक पदार्थ गांजा पांच पैकटों में मिला.पांच पैकेटों में कुल 25.755 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 4 लाख 57 हजार 550 रूपए आंकी गई है.गांजा मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चिल्फी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.