कवर्धा: जिला पुलिस ने सरिता हत्याकांड मामले को आखिरकार सुलझा लिया है. मामला जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के सनकपाट गांव का है. पुलिस ने आरोपी सास-सासुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने गोली मारकर सरिता की हत्या की थी.
ये है पूरा मामला
मामला 21 जनवरी का है. जिले के सनकपाट गांव में एक महिला के बेडरूम में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. घटना की जानकारी मृतक के ससुर ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वॉड और दुर्ग की विशेष टीम की मदद से जांच शुरू की. पुलिस ने शव के पास से एक कट्टा भी बरामद किया था. जिससे महिला की हत्या हुई थी. पुलिस ने परिजनों ने पूछताछ की. जिसमें बताया गया कि घटना के दौरान पति, सास-ससुर और बच्चे गांव से बाहर गए हुए थे. इस दौरान महिला घर में अकेली थी. जब घरवाले सुबह लौटे तो महिला मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि पड़ोसियों ने रात में गोली चलने की आवाज सुनी थी. पड़ोसियों ने उस आवाज को पटाखे की आवाज समझकर ध्यान नहीं दिया. पड़ोसियों ने यह भी बताया कि मृतका का घरवालों से विवाद होता रहता था.
यह भी पढ़ेंः Grandson killed grandfather in Surajpur: सूरजपुर में पोते ने दादा को क्यों उतारा मौत के घाट ?
आरोपी पति ने कबूला जुर्म
पुलिस ने पड़ोसियों के बयान को आधार बनाकर पति से कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सरिता काठले अक्सर देवर की शादी को लेकर विवाद करती थी. वो चाहती थी कि आने वाली बहू के विवाह में अधिक खर्च न किया जाए. इस कारण कारण सास-ससुर के साथ उसका अक्सर विवाद होता था. घटना के दिन भी विवाद हुआ था. इसके बाद आक्रोश में आकर मृतका के ससुर ने बहू सरिता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
गलती छिपाने के लिए रची अलग कहानी
ससुर ने गलती छिपाने के लिए गांव से बाहर जाने की कहानी रच डाली. दूसरे दिन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पति के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर बलदाऊ काठले, सास भगवंतिन बाई और पति गोलू उर्फ विजय काठले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने दिया बयान
जिले की एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. शव के पास से देसी कट्टा बरामद किया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर डॉग स्क्वॉड एवं दुर्ग की विशेष टीम को बुलाकर जांच की. हर एक पहलू की बारीकी से जांच के बाद पड़ोसियों के बयान के आधार पर पति से पूछताछ करने पर मामला उजागर हुआ. फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.