कवर्धा: वन्यजीवों के अंगों की तस्करी, खरीदी बिक्री और शिकार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले के रेगांखार जंगल में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर मरा हुआ चीतल बरामद किया है.
दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली थी कि रेगांखार मे रहने वाले लालतु कुंवर सिंह के द्वारा चीतल का शिकार कर अपने घर में रखा गया है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने कुंवर सिंह के घर में दबिश देकर 3 साल का मरा हुआ नर चीतल बरामद किया है.
वन विभाग की पूछताछ पर कंवर सिंह ने बताया कि उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चीतल का शिकार किया है. इस खुलासे के बाद वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायायल में पेश किया है.