कवर्धा: पुलिस ने ग्राम नवागांव में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर लाठी डंडा से हमला करने वाले 03 महिला समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर बड़ी मस्तक के साथ गिरफ्तार किया. सरकारी कार्य मे बाधा और पुलिस से मारपीट बलवा का मामला दर्ज कर धारा के तहत रिमांड पर भेजा है.
क्या था मामला:दरअसल पुलिस की माने तो बीते दिनों 29 दिसंबर को आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली की लोहारा ब्लॉक के नवागांव में ग्रामीण नदी किनारे भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब बना रहे हैं. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम संबंधित थाना सिंघपुरी पुलिस को मामले की जानकारी दी और संयुक्त कारवाई करने तीन गाड़ियों में पहुंची. घटना स्थल पर कोई नही था.
टीम अवैध शराब को जब्त कर नष्टीकरण की कार्रवाई कर लौट रही थी.इसी दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चों ने टीम की गाड़ियों को घेर लिया.इस दौरान पुलिस और आबकारी टीम पर लाठी डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. घटना में एक महिला होमगॉर्ड आरक्षक समेत आबकारी और पुलिस जवान कुल 12 लोग घायल हुए थे.
घटना के बाद सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई करनी चाही तो ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नही दिया . पुलिस मौके के तलाश मे थी. जब आरोपी गांव से बाहर मजदूरी करने निकले तो पुलिस ने सभी आरोपियों को घेर लिया. घटना के 03 महिला समेत 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पंडरिया में विस्फोटक का परिवहन कर रहा ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को प्लान बनाकर दबोचा :एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि '' 19 दिसंबर को पुलिस और आबकारी अधिकारी पर हमला करने वाले नवागांव के 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 03 महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों ने कारवाई करने गई टीम से मारपीट की थी.