कवर्धा: कवर्धा में 2022 के पहले हफ्ते का आखिरी दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा. पिछले 24 घंटे में 7 दुर्घटनाएं समाने आई हैं. इस हादसे में 2 की मौत 7 लोग घायल हुए है. यातायात पुलिस जागरूक करने के बावजूद लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. (Kawardha accident first week 2022 )
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर का कहर: 24 घंटे में 2828 नए केस, राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक मरीज
- कवर्धा जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के पचराही से सड़क हादसा सामने आया है, जहां दो बाइक सवार युवक समेत बाइक पुल के नीचे गिर गई. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की टीम पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि एक युवक को बोड़ला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम इंद्रमण पटेल और घायल युवक का नाम पप्पू यादव है.
- शनिवार सुबह रायपुर से मरीज छोड़कर जबलपुर वापस लोट रही एम्बुलेंस बोड़ला थाना क्षेत्र के चोरभट्टी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एम्बुलेंस चालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया.
- शनिवार दोपहर कुकदूर थाना क्षेत्र के सागौन गांव के पास एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने स्कूटी सवार युवक सुशील बैगा को ठोकर मार दी, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक को रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी मृत्यु घोषित कर दिया गया है.
- शनिवार को कवर्धा थाना क्षेत्र के लालपुर का युवक राहुल पारधी अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया. जिससे युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज जारी है.
- चिल्फी थाना क्षेत्र के दल्पी गांव में बलीराम गोड़ (60 ) साल को घर में काम करने के दौरान जहरीले सांप ने डस लिया. बुर्जुग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- कवर्धा थाना क्षेत्र के हाथीडोब गांव में दो भाई कृष साहू (06) और टिकेंद्र साहू (03) ने खेल-खेल में जहरीले फल का सेवन कर लिया. दोनों भाईयों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों खतरें से बाहर बताया जा रहा है.
- चिल्फी थाना क्षेत्र के पगवाही गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. हादसे में युवक के सिर, हाथ ,पैर में चोट लगी है. घायल युवक का नाम संजू गोड. जिसे डॉयल 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.