कवर्धा: नेशनल हाईवे 130 ए पंडरिया में मंगलवार को निर्माणाधीन सड़क पर परसवारा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ. कवर्धा से लखनऊ जा रही एसी बस खराब सड़क के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर: एसी बस सीजी 09 जेएल 3126 कवर्धा से यात्री को लेकर लखनऊ जा रही थी. मुख्य मार्ग पोड़ी से पंडरिया नेशनल हाईवे 130 A निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई. बस पलटने से सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने बस के सामने का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और मदद के लिए 108 व पुलिस को बुलाया. उप स्वास्थ्य केंद्र परसवारा में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल एक छोटी बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में उपचार के लिए रेफर किया गया.
निर्माणाधीन सड़क पर नहीं था कोई संकेतक: जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 130 A निर्माणाधीन मार्ग पर ठेकेदार ने कहीं भी किसी प्रकार का दुर्घटना से बचाव के लिए बोर्ड या संकेतक नहीं लगाया है. पक्की सड़क को काटकर मार्ग पर मिट्टी और मुरूम डाल दी गई है. इतना ही नहीं निर्माणधीन रोड पर बने गड्ढों से दुर्घटना संभावना बनी रहती है. हल्की सी बारिश होने पर परसवारा रोड घंटों के लिए बंद हो जाती है. कई जगहों पर गाड़ियां फंस जाती हैं. गलत तरीके से चल रहे निर्माण के कारण मंगलवार को हुए हादसे में कई लोगों की जान बाल बाल बची है.