कवर्धा: लोहारा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. बड़े भाई की हालत गंभीर है, उसका इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया नवापारा का है. जहां गुरुवार की दोपहर भुनेश्वर साहू घर पर काम कर रहा था. इस दौरान उसका भाई छोटा नारायण साहू वहां पहुंचा. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते यह विवाद खून-खराबे में तब्दील हो गया. इस दौरान नारायण साहू का बेटा भी वहां पहुंच गया. दोनों बाप-बेटे ने मिलकर भुनेश्वर साहू पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया.
कोरियाः दमाद ने की ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
इस जानलेवा हमले में भुनेश्वर साहू बुरी तरह घायल हो गया. भुनेश्वर की पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से आनान-फानन में उसे लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल की पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.