ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार 410 रुपए जब्त - पंडरिया में जुआ खेलने वाले गिरफ्तार

कवर्धा के पंडरिया के गोपीबंदपारा इलाके में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 38 हजार 410 रुपए जब्त किए गए हैं.

kawardha crime in lockdown
जुआ खेलते पकड़ाए आरोपी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:11 PM IST

कवर्धा: पंडरिया के गोपीबंदपारा इलाके में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 हजार 410 रुपए जब्त किए हैं. पंडरिया थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गोपीबंदपारा में मणिशंकर तिवारी के घर पर हजारों रुपए लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पंडरिया में जुआ खेलते पकड़े गए 8 आरोपी

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पंडरिया थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) नेहा पवार ने तत्काल टीम बनाई और सभी मौके पर रवाना हुए. मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे मकान में छापेमारी की गई. जुआ खेल रहे 8 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास रखे पैसों को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में गजानंद हलवाई, मुकेश देवांगन, होरीलाल कुर्मी,आकाश देवांगन, राकेश, सुखदेव चन्द्राकर और अन्नु ठाकुर शामिल हैं. कवर्धा एएसपी अनिल सोनी ने जानकारी दी है.

पढ़ें- कोंडागांव पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी, 64 हजार नकद के साथ 12 बाइक जब्त

कोरोना काल में जहां लोगों को अपने-अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं प्रदेश के कई जिलों से जुआ खेलते हुए पकड़े जाने की खबर लगातार सामने आई है. पुलिस-प्रशासन लगातार इस पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों 12 और 13 जून को कोरिया और कोंडागांव में भी सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार है.

पढ़ें- कोरिया: दो सटोरिए गिरफ्तार, कैश भी जब्त

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, बावजूद इसके अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके अलावा 7 जून को बलौदाबाजार के सरसींवा पुलिस थाना क्षेत्र में 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था. पकड़े गए जुआरियों में शासकीय कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. पुलिस ने मौके से एक चारपहिया वाहन, 4 मोटरसाइकिल और 1 लाख 24 हजार 270 रुपए कैश बरामद किया था. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ-साथ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.

कवर्धा: पंडरिया के गोपीबंदपारा इलाके में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 हजार 410 रुपए जब्त किए हैं. पंडरिया थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गोपीबंदपारा में मणिशंकर तिवारी के घर पर हजारों रुपए लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पंडरिया में जुआ खेलते पकड़े गए 8 आरोपी

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पंडरिया थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) नेहा पवार ने तत्काल टीम बनाई और सभी मौके पर रवाना हुए. मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे मकान में छापेमारी की गई. जुआ खेल रहे 8 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास रखे पैसों को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में गजानंद हलवाई, मुकेश देवांगन, होरीलाल कुर्मी,आकाश देवांगन, राकेश, सुखदेव चन्द्राकर और अन्नु ठाकुर शामिल हैं. कवर्धा एएसपी अनिल सोनी ने जानकारी दी है.

पढ़ें- कोंडागांव पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी, 64 हजार नकद के साथ 12 बाइक जब्त

कोरोना काल में जहां लोगों को अपने-अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं प्रदेश के कई जिलों से जुआ खेलते हुए पकड़े जाने की खबर लगातार सामने आई है. पुलिस-प्रशासन लगातार इस पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों 12 और 13 जून को कोरिया और कोंडागांव में भी सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार है.

पढ़ें- कोरिया: दो सटोरिए गिरफ्तार, कैश भी जब्त

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, बावजूद इसके अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके अलावा 7 जून को बलौदाबाजार के सरसींवा पुलिस थाना क्षेत्र में 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था. पकड़े गए जुआरियों में शासकीय कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. पुलिस ने मौके से एक चारपहिया वाहन, 4 मोटरसाइकिल और 1 लाख 24 हजार 270 रुपए कैश बरामद किया था. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ-साथ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.