कवर्धाः रतनजोत का बीज खाने से एक बार फिर सात बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते कुछ दिनों में ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला कुंडा थाना के गुंझेटा गांव का है. यहां खेल-खेल में सात बच्चों ने रतनजोत का बीज खा लिया है. जिससे सभी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है.
रतनजोत बीज खाने से लगातार बीमार हो रहे हैं बच्चे
कुंडा थाना के गुंझेटा गांव में रतनजोत बीज खाने से 7 बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. तबीयत खराब होने वाले बच्चों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुंझेटा में 10 से अधिक बच्चे एक साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे अनजाने में रतनजोत के बीज को खा लिए जिसके बाद घर जाते ही सभी को उल्टी होना शुरू हो गया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
पढ़ेः कांकेर: रतनजोत का बीज खाकर 4 बच्चे बीमार
फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति ठीक बताई जा रही है. सिविल सर्जन एसके तिवारी के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.