कवर्धा: संदिग्ध अवस्था में घुमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी शहर के सूनसान मकानों पर नजर रखते थे. ये आरोपी जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.
एसपी शलभ सिन्हा ने क्राईम मीटिंग के दौरान साल 2021 के शुरू होते ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाए. साथ ही नजर रखते हुए संदिग्ध लोगों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
एसपी ने दिए थे निर्देश
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि जिले में चोरी की घटना की सूचना लगातार मिल रही है. जिसे लेकर एसपी शलभ सिन्हा के आदेश पर पेट्रोलिंग बढ़ा दिया गया है. साथ ही संदिग्ध अवस्था और सूनसान इलाकों में घुमाने वालो से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. जिसपर पुलिस ने रविवार रात 6 लोगों को सूनसान इलाके में घूमते पाए जाने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: बाइक चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
महाराष्ट्र के रहने वाले आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करते हुऐ गलत नाम और गलत पता बताया. पुलिस ने जब सभी आरोपियों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना सही नाम पता बताया. आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. सभी किराये के माकन में रहते हैं और कपड़े बचते है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर सभी को जेल भेज दिया है.