कवर्धा: पांडातराई के जंगलपुर में हुई 71 लाख 57 हजार की लूट का खुलासा पुलिस ने किया है. लूट की वारदात को राइस मिल के वर्कर मनोज कश्यप और उसके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट के आरोप में महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही वारदात में शामिल 2 आरोपियों समेत मास्टरमाइंड अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 68 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर लिया है. मास्टरमाइंड और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर के पास गुरुवार सुबह 9 बजे घटी थी. जहां हितांशु राइस मिल के मालिक मुन्ना अग्रवाल ने अपने दो भरोसेमंद कर्मचारियों मनोज कश्यप और पारस यादव को बिलासपुर के व्यापारी तक 71 लाख 57 हजार रुपए पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. राइस मिल के मालिक ने एक प्लास्टिक की बोरी मे रकम डालकर दिया. दोनों वर्कर्स राइस मिल से बाइक से बिलासपुर जाने के लिए निकले थे. लगभग 20 किलोमीटर दूर जंगलपुर के पास वे छिपकर बैठे थे. इन्होंने राइस मिल वर्कर्स की कनपटी पर बंदूक तान दी.
![6 accused arrested in robbery case from rice mill employees in Kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-02-lut-ka-khulasa-rtu-cg10015_10072020204900_1007f_1594394340_644.jpg)
रायपुर: टैंकरों से डीजल-पेट्रोल की चोरी, मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा
वर्कर्स के मुताबिक लुटेरों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर कैश से भरी बोरी ले ली और गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया. इसके बाद दोनों लुटेरे फरार हो गए. वारदात के बाद दोनों वर्कर्स ने घटना की जानकारी मालिक को दी. मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. तत्काल मौके पर एसपी, एएसपी, डीएसपी और आईजी थाने पहुंचे.
![6 accused arrested in robbery case from rice mill employees in Kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-02-lut-ka-khulasa-rtu-cg10015_10072020204900_1007f_1594394340_1027.jpg)
दिलीप चन्द्रवंशी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि छानबीन में पुलिस को वर्कर्स के लगातार बदलते बयान पर शक हुआ. मनोज कश्यप से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. वारदात में शामिल नारायण चन्द्रवंशी, सस्पेंडेड आरक्षक दिलीप चन्द्रवंशी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कश्यप, दिलीप चन्द्रवंशी, दीपचंद चन्द्रवंशी, संजय चन्द्रवंशी, मुकेश चन्द्रवंशी, पिंकी चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्टरमाइंड समेत दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
68 लाख 50 हजार रुपए बरामद
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि राइस मिल का वर्कर मनोज कश्यप अपने दोस्त नारायण और दिलीप के साथ शराब पीते हुए अपने दोस्तों को मालिक के लाखों रुपए बिलासपुर पहुंचाने की बात बताई थी. इन रुपयों को कैसे लूटा जाए, इसके लिए आरोपी नारायण चन्द्रवंशी ने प्लान बनाया. पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 68 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है. अन्य रुपए फरार आरोपी के पास होना बताया जा रहा है.