कवर्धा: कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान भी कबीरधाम जिले की सीमा में अवैध रूप से ट्रकों को प्रवेश कराने वाले चार चालकों पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि तीन अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्र चिल्फी, पोलमी और दशरंगपुर में चार ट्रकों के अवैध प्रवेश और परिवहन पर कार्रवाई हुई है.
ट्रकों में छिपकर बैठे मिले मजदूर
जब्त ट्रकों में तलाशी लेने पर एक ट्रक में टैंकर लोड मिला, जबकि एक ट्रक खाली था. वहीं दो अन्य ट्रकों में कुछ मजदूरों को अवैध रूप से एक सीमा से दूसरी सीमा में ले जाया जा रहा था.
चार ट्रक चालकों पर कार्रवाई
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले में प्रवेश और बाहर जाने के लिए सिर्फ दवाई और खाद्यान्न सामाग्रियों से जुड़े वाहन के परिवहन को अनुमति दी थी, लेकिन बुधवार रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए 4 ड्राइवरों ने अपने-अपने ट्रकों को जिले में दाखिल करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मजदूरों के लिए करवाई गई खाने की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक ट्रक में बैठे मजदूर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, जो रायपुर में काम करते हैं. वे लॉकडाउन के कारण अपने घर ट्रक में बैठकर जा रहे थे. वहीं पुलिस ने सभी मजदूरों हेल्थ चेकअप कराया है, उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई है.