ETV Bharat / state

अवैध परिवहन करते 4 ड्राइवर गिरफ्तार, दो ट्रकों में छिपकर बैठे मिले मजदूर - kawardha news

लॉकडाउन के दौरान कबीरधाम जिले में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले चार ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
अवैध परिवहन करते चार ट्रक चालकों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 2:32 PM IST

कवर्धा: कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान भी कबीरधाम जिले की सीमा में अवैध रूप से ट्रकों को प्रवेश कराने वाले चार चालकों पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि तीन अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्र चिल्फी, पोलमी और दशरंगपुर में चार ट्रकों के अवैध प्रवेश और परिवहन पर कार्रवाई हुई है.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
गिरफ्तार आरोपी
Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
गिरफ्तार आरोपी

ट्रकों में छिपकर बैठे मिले मजदूर

जब्त ट्रकों में तलाशी लेने पर एक ट्रक में टैंकर लोड मिला, जबकि एक ट्रक खाली था. वहीं दो अन्य ट्रकों में कुछ मजदूरों को अवैध रूप से एक सीमा से दूसरी सीमा में ले जाया जा रहा था.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
गिरफ्तार आरोपी

चार ट्रक चालकों पर कार्रवाई

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले में प्रवेश और बाहर जाने के लिए सिर्फ दवाई और खाद्यान्न सामाग्रियों से जुड़े वाहन के परिवहन को अनुमति दी थी, लेकिन बुधवार रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए 4 ड्राइवरों ने अपने-अपने ट्रकों को जिले में दाखिल करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
जब्त की गई ट्रक

मजदूरों के लिए करवाई गई खाने की व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक ट्रक में बैठे मजदूर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, जो रायपुर में काम करते हैं. वे लॉकडाउन के कारण अपने घर ट्रक में बैठकर जा रहे थे. वहीं पुलिस ने सभी मजदूरों हेल्थ चेकअप कराया है, उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई है.

कवर्धा: कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान भी कबीरधाम जिले की सीमा में अवैध रूप से ट्रकों को प्रवेश कराने वाले चार चालकों पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि तीन अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्र चिल्फी, पोलमी और दशरंगपुर में चार ट्रकों के अवैध प्रवेश और परिवहन पर कार्रवाई हुई है.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
गिरफ्तार आरोपी
Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
गिरफ्तार आरोपी

ट्रकों में छिपकर बैठे मिले मजदूर

जब्त ट्रकों में तलाशी लेने पर एक ट्रक में टैंकर लोड मिला, जबकि एक ट्रक खाली था. वहीं दो अन्य ट्रकों में कुछ मजदूरों को अवैध रूप से एक सीमा से दूसरी सीमा में ले जाया जा रहा था.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
गिरफ्तार आरोपी

चार ट्रक चालकों पर कार्रवाई

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले में प्रवेश और बाहर जाने के लिए सिर्फ दवाई और खाद्यान्न सामाग्रियों से जुड़े वाहन के परिवहन को अनुमति दी थी, लेकिन बुधवार रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए 4 ड्राइवरों ने अपने-अपने ट्रकों को जिले में दाखिल करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Action taken on four truck drivers doing illegal transport during lockdown in kawardha
जब्त की गई ट्रक

मजदूरों के लिए करवाई गई खाने की व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक ट्रक में बैठे मजदूर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, जो रायपुर में काम करते हैं. वे लॉकडाउन के कारण अपने घर ट्रक में बैठकर जा रहे थे. वहीं पुलिस ने सभी मजदूरों हेल्थ चेकअप कराया है, उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.