कवर्धा: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत पंडरिया ब्लॉक के कुंडा पेंड्रीकला में सोमवार को 16 जोड़ो की शादी कराई गई. गायत्री मंदिर परिसर में 16 जोड़ी का सामूहिक विवाह कराया गया. इस दौरान पूरे रिती रिवाज के साथ शादी की रस्में भी कराई गई. कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार, जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट, जनपद सीईओ, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहे.
कई गरीब परिवार को पिछले साल साल 2020 में लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पाया था. जरुरतमंद परिवारों में इस योजना के तहत शादी नहीं हो पाई. ऐसे में ज्यादातर जरुरतमंद परिवारों ने संकट के बीच कम खर्च में अपने घरों में शादी की. लॉकडाउन के चलते दूल्हे समेत पांच लोग बराती बनकर दुल्हन के घर पहुंचे. सादे माहौल में गिनती के लोगों के बीच मंत्रोच्चार के साथ कई घरों में कम खर्च पर शादी हो गई. कोरोना संकट के चलते सामूहिक भोज, बाजे-गाजे, पटाखा, डीजे, वीडियो शूटिंग पर शासन ने रोक लगा रखी थी.
पढ़ें: गरियाबंद में सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की कराई गई धूमधाम से शादी
जोड़ों को दिया गया उपहार
जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कन्या योजना के तहत 16 जोड़ियों का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया. योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को जीवन उपयोगी विभिन्न सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान किए गए. इसके अलावा विवाह का आयोजन शासकीय स्तर पर किया गया. आगे भी पंजीयन कर ब्लॉक और जिला स्तर पर अलग-अलग जगह पर और भी आगे शादियां कराने की बात कही.